उत्तराखण्ड
परिसंपत्ति बटवारा बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस समय लखनऊ के दौरे पर है जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के साथ शिष्टाचार बैठक की जिसके बाद दोनों राज्यों की परिसंपत्ति विवाद मामले में यह अहम बैठक जारी है। जानकारी के अनुसार दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच में इन मुद्दों को लेकर सहमति बनी है जो कि इस प्रकार है।
न्यायालयों में लंबिता विवाद वापस लिए जाएंगे।
सीएम धामी ने कहा लखनऊ से मेरा पुराना नाता। जीवन की पाठशाला यहीं रही।
अलकनंदा होटल उत्तराखंड को मिलेगा।
20,000 करोड़ का है परिसंपत्ति विवाद।
वन विभाग को 90 करोड़ मिलेंगे।
यूपी और उत्तराखंड का छोटे भाई और बड़े भाई का संबंध।
परिवहन निगम के 250 करोड़।
बैराजों की मरम्मत यूपी सरकार करेगी।
बैरोजों में वाटर स्पोर्ट्स को हरी झंडी।
इनसे राजस्व बढ़ेगा।
जल्द दोनों राज्यों की टीमें सर्वे करेंगी।
15 दिनों के भीतर सभी फैसलों को लेकर रिपोर्ट दी जाएगी।