उत्तराखण्ड
दिल्ली इलाज करने जाने वालों के लिए एम्स व सफरजंग
देहरादून। नई दिल्ली में जाना चाहता है या किसी का इलाज चल रहा हो, तो उनके तिमारदारों के लिए उत्तराखंड सरकार ने एम्स के पास ही दर्जनभर कमरों वाला एक हास्टल किराये में ले रखा है, जहां वे निःशुल्क रह कर अपने मरीज की अस्पताल में देख रेख कर सकते हैं।
इसके लिए आपको चाणक्य पुरी नई दिल्ली में तैनात उत्तराखंड के चिकित्सक या फार्मासिस्ट रावत जी से मिलकर एक पर्ची हास्टल के नाम लेनी होगी, जिससे आप यहां निःशुल्क रह सकेंगे। इसके लिए आप उत्तराखंड सदन में तैनात डाक्टर या फार्मासिस्ट मनीष रावत जी से सम्पर्क कर सकते हैं, जो पहाड़ से दिल्ली आने वालों की दिल से मदद का प्रयास करते है।
सम्पर्क – मनीष रावत, फार्मासिस्ट उत्तराखंड सदन – 8700483583














