कुमाऊँ
भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में लगे रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी, हल्द्वानी के प्रत्याशी डा० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ने आज हीरा नगर, रामपुर रोड़ में बैठक एवं जनसम्पर्क किया। डा० रौतेला के जनसम्पर्क में रक्षा एवं पर्यटन राज्यमन्त्री अजय भट्ट भी शामिल हुए। श्री भट्ट ने हल्द्वानी विधानसभा प्रत्याशी डॉ रौतेला के साथ रामपुर रोड में बैठक एवं जनसम्पर्क किया, उन्होने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डा रौतला के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी शहर के प्रत्याशी डा० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला ईमानदार, कर्मठ व सहज स्वभाव एवं अपनी कार्यप्रणाली के नाम से इस शहर में सबके लोकप्रिय है।
बता दें कि हल्द्वानी शहर के विकास के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दो हजार 2 हजार करोड़ रूपये की सौगात देने का एलान किया है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह दो हजार 25 करोड़ रूपये की सौगात से इस हल्द्वानी शहर का चौमुखी विकास होगा। इस चौमुखी विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा० जोगेन्दर पाल सिंह रौतेला को हमे विजय बनाकर विधानसभा भेजना होगा। इससे डा० जोगेन्द पाल सिंह रौतेला इस दो हजार 25 करोड़ रूपये की सौगात से हल्द्वानी का चौमुखी विकास करवाएंगे।
जनसम्पर्क में नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल,बूथ अध्यक्ष लव मित्तल, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा कनिष्क धींगरा,कपिल अग्रहरी,अतुल जायसवाल, गौरव गुप्ता, और कन्हैया जायसवाल मौजूद थे।