Connect with us

Uncategorized

बारिश डाल सकती है वोटिंग में खलल,इन इलाकों में अलर्ट

उत्तराखंड में मैदान से पहाड़ से तक ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का दौर बना हुआ है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे और दोपहर के समय भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने आज कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पर्वतीय क्षेत्र में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, देहरादून एवं टिहरी जनपदो में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है.राज्य के सभी जनपदो में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर के आसार है ।वहीं, आज प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। ऐसे में मौसम मतदाताओं की परीक्षा भी ले सकता है। हालांकि कुछ इलाकों में मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है। नैनीताल में बुधवार को हुई बारिश से 5 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है जबकि अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश के दौरान होने की आशंका है। देहरादून सहित आसपास की क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और बौछारों के दौर होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कांग्रेस का विरोध, राज्यपाल से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

More in Uncategorized

Trending News