Connect with us

Uncategorized

भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच उत्तराखंड में अलर्ट, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उत्तराखंड सरकार ने राज्य में सतर्कता बढ़ा दी है. सरकार ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां तत्काल अभाव से रद्द कर दी हैं.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद हालात की लगातार निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठकें कर रहे हैं. सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं।मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार रहे. सीमावर्ती जिलों के डीएम और पुलिस प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए हैं.इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में खाद्य आपूर्ति, दवाइयों और पेयजल सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा है कि किसी भी हालत में जनता को असुविधा नहीं होनी चाहिए. बता दें राज्य सरकार केंद्र से भी लगातार संपर्क में है और हालात पर पैनी नजर रखी जा रही है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- महिला उद्यमिता परिषद की अध्यक्ष रेनू अधिकारी ने मनाया एयर स्ट्राइक का जश्न

More in Uncategorized

Trending News