उत्तराखण्ड
लड़की की शादी को रखा सारा सामान चढ़ा आपदा की भेंट, प्रशासन पर सुध न लेने का आरोप
नैनीताल। बीते दिनों धारी क्षेत्र में आयी प्राकृतिक आपदा ने ग्राम पंचायत उलगोर तोक में अपना ऐसा तांडव दिखाया जिसकी आगोश में पल भर में सब कुछ खत्म सा हो गया। यहां की जनता अभी भी मुख्य धारा से कटी हुई है,शासन प्रशासन की ओर से कोई भी सदस्य अभी तक यहां हाल जानने नहीं आया। स्थानीय निवासी आपदा पीड़ित ओम प्रकाश पाण्डेय पुत्र दुर्गादत्त पांडे को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया की चार सेट दुकान जिसमें एक जनरल स्टोर एवं जलपान गृह तथा गोदाम में लगभग पांच लाख रुपए का सामान केश वर्तन आदि थे,के साथ ही मकान सहित ध्वस्त हो गया। बता दें कि 18-19 नवम्बर को इनकी लड़की की शादी तय हुई थी जिसके लिए सारा सामान भी पूरा खरीददारी कर रखा हुआ था जिसमें कपड़े नकदी आदि सबकुछ बह कर नष्ट हो गये।
इस इलाके में ग्रामीणों की लगभग 400-500 नाली बगीचा मलुवे में तब्दील हो गया में लेकिन दुर्भाग्य है कि अब तक शासन प्रशासन का कोई भी व्यक्ति ने इस गांव की सुधि नहीं ली इस क्षेत्र के विधायक भी हमारे बीजेपी से कांग्रेस में आ चुके हैं लोगों के घरों पर बिदुत की व्यवस्था भंग हो गई थी तथा ग्रामीणों के पास खाने हेतु राशन की व्यवस्था भी खत्म हो गई है तथा ओमप्रकाश पांडे के मकान में बहेड़ी के 35-40 मजदूर आपदा में बाल बाल बचे लेकिन उनका सामान राशन विस्तर मलूवे में दब गया तथा उनका एक ट्रेक्टर भी मलवे में दब गया यहां की जनता में त्राहि-त्राहि मच गई है वो आस लगाए बांट जोह रही है कोई तो आये जो उनका दुख समझ सके क्षेत्र के बसन्त बल्लभ पांडे द्वारा उपरोक्त जानकारी दी गई है उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही जनता की तकलीफों को दूर कर आपदा प्रभावितों को मुवावजा दिलाने की मांग की है और क्षेत्र में बिजली पानी सड़क दुरस्त करने की मांग की है।