कुमाऊँ
ब्रेकिंग-ITBP की बस गिरी खाई में बाल बाल बचे सभी जवान
चम्पावत – आज प्रातः टनकपुर और चम्पावत के बीच राष्ट्रीय राज्यमार्ग चलथी के समीप आइटीबीपी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।
सुचना मिलते ही घटना स्थल पर स्थानीय लोग एवं पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद रेस्क्यू कार्य किया गया बस में 10 जवान सवार बताये जा रहे हैं बताया जा रहा है की जवानों को मामूली चोटे आई। हैं।
प्रशासन एवम स्थानीय लोगो द्वारा चोटिल जवानों को तत्काल उपचार के लिए चलथी पीएचसी ले गए जहाँ उनका उपचार किया गया। इस हादसे में सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।