उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा पनार राष्ट्रीय राजमार्ग 309 बी दो लाइन का करता इंतजार
दन्यां, अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 320 कई स्थानों पर सड़क अत्यंत सकरी और सर्वाधिक खतरा सकरे मोड़ पर है जिसका कारण आए दिन बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है,राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाने हेतु क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरीश दरमवाल कई बार पत्राचार के माध्यम से संबंधित विभाग को तथा सड़क परिवहन मंत्रालय को सूचित कर चुके हैं उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में चुनाव के दौरान चंपावत में आए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी द्वारा एनएच 309 बी के चौड़ीकरण हेतु समस्त कार्यवाही पूरी होने की बात कही गई थी तथा उक्त राजमार्ग के चौड़ीकरण हेतु डीपीआर भी बन गई है और आगामी 6 माह के भीतर राजमार्ग के चौड़ीकरण तथा दो लेन बनाने का कार्य प्रारंभ हो जाएगा बताया गया था, परंतु आज 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त मार्ग में कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है तथा स्थिति पहले की भांति जस की तस बनी हुई है, जिस कारण जनता में शासन के प्रति निराशा है इस राष्ट्रीय राजमार्ग में पिथौरागढ़, धारचूला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट आदि स्थानों का मुख्य मार्ग है इस मार्ग में बड़ी-बड़ी अनेकों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं यह मार्ग विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर धाम को भी जोड़ता है, उन्होंने पुनः एक बार फिर से पत्राचार के माध्यम से सड़क परिवहन मंत्रालय को फिर से अवगत कराया है !