Connect with us

उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा पुलिस ने 15 पेटी अवैध शराब, 01 शराब तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम व समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री व भण्डारण पर पूर्ण अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

गत दिवस थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ चैकिंग/छापेमारी के दौरान सुरागरसी-पतारसी व ठोस सूचना संकलन कर ग्राम ध्याड़ी दन्या अभियुक्त त्रिलोक सिंह के घर से 15 पेटी अवैध अग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर थाना दन्या में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने बताया कि आरोपी द्वारा अवैध शराब को अपने घर पर स्टोर कर रखा गया था, जिसे वह लोगों को बेचकर अधिक लाभ अर्जित करना चाहता था।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम/पता – त्रिलोक सिंह, उम्र- 49 वर्ष पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम ध्याड़ी लीसा डिपो के पास, थाना दन्या, जनपद अल्मोड़ा।

बरामदगी 15 पेटी अवैध अग्रेजी शराब(24 बोतल, 48 अद्धे व 528 पव्वे विभिन्न ब्राण्ड अग्रेजी शराब)

कीमत – 100000/- एक लाख रुपये पुलिस टीम

1- थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार

2- हेड का0 सुरेन्द्र नेगी, थाना दन्या

3- म0हेड का0 सुशीला राणा, थाना दन्या

4- का0 ललित मोहन, डायल 112

यह भी पढ़ें -  हरिद्वार में हुआ भीषण सड़क हादसा : सड़क किनारे खड़े टकराई पुलिस इंस्पेक्टर की कार
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News