Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

साईबर ठगी के शिकार व्यक्ति के खाते में वापस करायी रकम

टनकपुर। देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्तियो की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत साईबर ठग द्वारा अपने आप को अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर दीपक कापड़ी पुत्र पूरन चन्द्र,सैलानीगोठ टनकपुर की बहन के खाते से 42,000/रू. की धोखादड़ी की गयी ।
पीड़ित व्यक्ति द्वारा उक्त घटना की सूचना साईबर सैल टनकपुर को दी गयी । सूचना प्राप्त होने पर साईबर सैल टनकपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू.पी.आई.तथा बैंक नोडल से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता के खाते से निकाली गयी सम्पूर्ण धनराशि 42000/-/रू.(25000 + 17000) को विधिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दिये गये है।

चंपावत जिला पुलिस की समस्त जिले की जनता से की गई अपील

सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर न करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन न करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, तथा https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

पुलिस टीम में:-
1- अभिनय चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन
2- निरीक्षक संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल
3- उप.नि.सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, साईबर सैल
4- का. बिहारी लाल कुशवाहा, साईबर सैल
5- म.का. सपना ढेक, साईबर सैल
6- म.का. रीनू खत्री, साईबर सैल
7- म.का. आशा गोस्वामी, साईबर सैल

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द इंटर कालेज में बच्चों को किया गया जागरूक

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News