Connect with us

उत्तराखण्ड

दन्या आरासल्पड मोटर मार्ग मे डामरिकरण के लिए धनराशि स्वीकृत

अल्मोड़ा।यहां दन्या -आरासल्पड़ मोटर मार्ग मे डामरीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है।क्षेत्र पंचायत सदस्य काभड़ी दिनेश जोशी ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं शाशन प्रशासन का आभार जताया है।

बताते चलें कि दर्जनों गाँव को जोड़ने वाली 31 किमी लम्बी सड़क मे डामरीकरण लिए लम्बे समय से क्षेत्रवासी सरयू घाटी संघर्ष समिति के बैनर तले संघर्षत थे उक्त सड़क का निर्माण वर्ष 2004 मे pmgsy विभाग द्वारा किया गया था।तब से लेकर आज तक सड़क मे दुबारा डामरीकरण नही हो पाया था।

सड़क आवागमन के लिए जानलेवा बनी हुयी थी क्षेत्रवासियों द्वारा पूर्व मे तहसील भनोली मे विशाल जन आंदोलन किया था जन आंदोलन को देखते हुए विभाग द्वारा डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी गयी थी।

जिसमें दन्या आरासल्पड़ मोटर मार्ग 28 किमी हेतु 20 करोड़ 46 लाख रूपये पी.एम.जी.एस. वाई ने दन्या आरास्लपड़ मोटर मार्ग मे डामरीकरण एवं सुधारीकरण के लिए स्वीकृत किये है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा, सवारियों से भरा वाहन पलटा, 13 लोग घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News