कुमाऊँ
08 पेटियों सहित 384 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
चंपावत:- देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत आज जनपद चम्पावत के थाना पाटी छेत्र के ग्राम मौनकांडा से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लक्ष्मण सिंह पुत्र गुमान सिंह, उम्र 56 वर्ष, निवासी ग्राम मौनकांडा, थाना पाटी के कब्जे से 08 पेटियों में 384 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थाना पाटी में मु.FIR NO-03/22 अंतर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में:-
01- उप निरीक्षक मोहन चन्द्र भट्ट
02-कानि. विरेंद्र सिंह
03-कानि. मानवेंद्र सिंह
04-कानि. मुन्ना सिंह शामिल थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर