Connect with us

Uncategorized

एक साथ कई कई भालू दिखने से लोग में दहशत का माहौल

चमोली के जोशीमठ स्थित रविग्राम और डाडो क्षेत्र में एक साथ कई कई भालू दिखने से लोग दहशत में हैं।देर रात भालुओं का झुंड रविग्राम स्थित स्कूल के परिसर के अंदर घुस गया।जोशीमठ नगर क्षेत्र के आबादी वाले इलाको में भालुओं की चहलकदमी से लोग दिन में भी घरों से बाहर निकलने में खतरा महसूस कर रहें हैं।नगर में भालूओ के झुंड होने की खबर के बाद नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान की टीम मौके पर पहुंचकर भालुओं को भगाने के लिए पटाखे जला रही हैं।सर्दियो के मौसम में जोशीमठ नगर क्षेत्र के इलाकों में भालू का दिखना अब आम सा हो गया हैं।यहाँ कई बार लोगो को दिन दोपहर ही भालू सड़क पर चहलकदमी करते हुए दिख जाते हैं।कुछ दिन पहले भी जोशीमठ के आबादी वाले इलाके रविग्राम में सड़क पार करते हुए भालुओं के वीडियो सामने आए हैं।और सोमवार को भी देर रात डाडो और रविग्राम में स्कूल परिसर में पाँच से अधिक भालू दिखने के बाद लोगो अपने बच्चो को स्कूल भेजने से भी कतरा रहें हैं।स्थानीय लोगो ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर भालुओं को पकड़ने की माँग उठाई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बड़ी ख़बर- पूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र नेगी का आकस्मिक निधन, शौक की लहर

More in Uncategorized

Trending News