Connect with us

Uncategorized

अराजकतत्वों ने गाड़ी के शीशे तोड़े

भवाली। नगर क्षेत्र में अराजकतत्वों ने हुड़दंग मचाया है। वार्डों में कभी पेट्रोल चोरी, सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़, गाड़ियों के शीशे तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे है। मंगलवार देर रात दुगई स्टेट वार्ड में अराजकतत्वों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। सभासद विनोद तिवारी, सभासद किशन अधिकारी ने बताया कि वार्ड के गिरीश जोशी की गाड़ी के शीशे तोडे गए है। उससे पूर्व पेट्रोल चोरी, सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ का मामला भी सामने आया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को तहरीर देकर जल्द अराजकतत्वों को पकड़ने के लिए कहा जायेगा। कहा अगर इन्हें अभी नही रोका गया तो क्षेत्र में दहशत का माहौल हो जाएगा।यही आगे चलकर अन्य बड़ी चोरियां व चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को भी अंजाम देंगे। उन्होंने पुलिस से देर रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे ने कहा कि क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने की मांग की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  24 घंटे के भीतर स्कूटी चोरी का सफल अनावरण शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।

More in Uncategorized

Trending News