Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

नैनीताल में मासूम से दरिंदगी के बाद सड़कों पर उतरा गुस्सा पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नैनीताल में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुई शर्मनाक और दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को हिलाकर रख दिया है। ये मामला सामने आते ही शहर में गुस्से की लहर दौड़ गई और देर रात तक मल्लीताल की सड़कों पर भारी हंगामा देखने को मिला।

lआरोप है कि एक बुजुर्ग ठेकेदार उस्मान ने तीन दिन पहले बच्ची को अपने घर बुलाया फिर उसे कार में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे सड़क पर छोड़कर चला गया परिजनों ने जब ये सब जाना तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दी जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए आरोपी को हिरासत में ले लिया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही नैनीताल पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर विवेचना की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि समाज में एक सख्त संदेश जाए और कोई भी ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत ना कर सके।

घटना के बाद शहर में तनाव बढ़ गया और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए कुछ संगठनों से जुड़े लोगों ने विरोध के दौरान दुकानों में तोड़फोड़ की और मारपीट भी की हालात बिगड़ते देख पुलिस को भारी फोर्स तैनात करनी पड़ी मल्लीताल कोतवाली के बाहर भीड़ ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी:एसएसपी नैनीताल महिला दरोगा सहित कांस्टेबल को किया निलंबित,कांस्टेबल को धार्मिक मामले में पक्षपात करना पड़ा भारी

गाड़ी पड़ाव इलाके में पथराव की घटनाएं भी हुईं जिसमें कई घरों की खिड़कियां टूट गईं और लोग दहशत में आ गए पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवी मौके से भाग निकले प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ऐलान किया कि गुरुवार को नैनीताल बाजार पूरी तरह बंद रहेगा।

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने नागरिकों और पर्यटकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।उन्होंने कहा कि नैनीताल की गरिमा और पर्यटन की छवि पर ऐसी घटनाओं का असर न पड़े इसके लिए सभी को जिम्मेदारी से पेश आना होगा। पुलिस पूरी तरह सतर्क है, और लोगों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि वक्त रहते सख्त कार्रवाई हो सके।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News