Connect with us

उत्तराखण्ड

अधिशासी अभियंता से नाराज विधायक सड़क के बीचोबीच देंगे धरना

अल्मोड़ा। लोक निर्माण विभाग के नकारात्मक रवैये से खिन्न विधायक मनोज तिवारी ने ,7 अप्रैल को शिखर तिराहे पर सड़क पर बने गड्ढों पर धरना देंगे। यह जानकारी देते हुए संगठन मंत्री त्रिलोचन जोशी ने बताया है कि मनोज तिवारी ने पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता को चेतावनी दी है नगर की सड़कों में पड़े गड्ढों को दो दिन के भीतर पी डब्ल्यू डी ने नहीं भरे तो सड़क में धरना देंगे।

विधायक मनोज तिवारी ने काफी सख्त लहजे में प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियन्ता को फटकार लगायी हैं। कि अगर दो दिन के भीतर नगर की मुख्य सड़क में पड़े गड्ढों को नहीं भरा गया तो वह 7 अप्रॆल शुक्रवार को 11 बजे से काँग्रेसजनों एंव जनता को लेकर प्रदेश की सरकार ओर विभाग के खिलाफ शिखर तिराहे में सड़क के बीचोबीच पड़े गड्ढों में धरना देंगे।

तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले एक वर्ष में एक दर्जन बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गडढा मुक्त करने के आदेश दे दिये हैं। उनके स्वयं के द्वारा विभागों को सड़क को गडढा मुक्त करने के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं लेकिन, विभागीय अधिकारियों के कानों में जूँ तक नहीं रेंग रही हैं। जनता आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

दोपहिया एंव चोपहिया वाहनों की दुर्घटना का भय बना हुआ हैं। हालात इतनी खराब हो चुकी है कि मुख्यमंत्री के आदेशों को ही हवा में उडा़ दिया जा रहा हैं। प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो चुकी हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण मुख्यमंत्री के एक दर्जन बार के सड़कों को गडढा मुक्त करने के आदेश को देखा जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें -  भीमताल पुलिस ने एक चालक को नशे में वाहन चलाने पर किया गिरफ्तार, एक कंटेनर सीज

लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय एंव निर्माण खण्ड सहित राष्ट्रीय राज मार्ग के जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों को चेता दिया हैं। कि उनकी विधानसभा की सड़कों को अगर गडढा मुक्त करने में लापरवाही हुई तो विभागीय अधिकारी बड़े आन्दोलन का दवाब झेलने के लिए तॆयार रहें। मनोज तिवारी ने नगर की आम जनता ऒर काँग्रेसजनों से 7 अप्रॆल को शिखर तिराहे में लोक निर्माण विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन में मुखर होकर आने का आह्वान किया।

रिपोर्ट – नवीन बिष्ट

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News