Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

टिकट न मिलने पर नाराज मनोज साह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का बनाया मन

भीमताल। भाजपा द्वारा कुमाऊं की सबसे हॉट सीट भीमताल विधानसभा से विधायक राम सिंह कैड़ा के नाम पर मुहर लगाने के बाद कैड़ा व उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं टिकट नहीं मिलने से आघात पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह अब निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

बता दे कि भाजपा की ओर से राम सिंह कैड़ा,पूर्व काबिना मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट,पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष मनोज साह, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा व धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी द्वारा दावेदारी की गई थी। लेकिन कुछ माह पूर्व भाजपा में शामिल हुए राम सिंह कैड़ा के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी।

ऐसे में बीते 5 वर्षों से टिकट के लिए तैयारी कर रहे मनोज साह को टिकट नहीं मिलने के बाद उनके द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है,और इसका संकेत वे टिकट वितरण से पूर्व ही भीमताल में चुनावी कार्यालय खोल कर दे चुके थे। इसका खामियाजा भी राम सिंह कैड़ा व भाजपा को उठाना पड़ सकता है।

वहीं दूसरी ओर मुकेश बोरा व आशा रानी की नाराजगी भी कैड़ा को दूर करनी होगी तथा 2017 चुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद बिष्ट ने भीमताल ब्लॉक से सबसे ज्यादा वोट हासिल किए थे,और अगर उनकी नाराजगी भी दूर नहीं होती है, तो इसका खामियाजा भी कैड़ा को उठाना पड़ सकता है।

इधर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई सरिता आर्य को नैनीताल विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने के बाद टिकट की आस लगाए बैठे दावेदारों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  टनकपुर में निकाली गई गोल्ज्यू संदेश यात्रा, हुआ भव्य स्वागत

शुक्रवार को नगर के एक निजी होटल में मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी दिनेश आर्य, प्रकाश आर्य व कमला आर्य द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए दिनेश आर्य ने कहा कि नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य के कांग्रेस में जाने के बाद नैनीताल सीट से हम लोगों ने गांव गांव जाकर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी, ग्रामीणों के बीच लगातार जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को जाना और केंद्र व राज्य सरकार की रीति नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराया साथ ही ग्रामीणों को दलबदल वाले लोगों के बारे में बताया लेकिन पार्टी ने ऐन वक्त पर फिर से दलबदलू को टिकट देकर सभी कार्यकर्ताओं सहित दावेदारों को गहरा आघात पहुंचाया है। जबकि पार्टी को भाजपा के ही किसी मूल कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए था।

आर्य ने कहा हम सभी दावेदार पार्टी के इस निर्णय का विरोध करते हैं और भविष्य में निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News