Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

लंबित मांगो का निस्तारण न होने से नाराज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना प्रदर्शन

टनकपुर। निगम मुख्यालय देहरादून से अपनी जायज लंबित मांगों के समय रहते निस्तारण नही होने के कारण नाराज रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने टनकपुर शाखा अध्यक्ष रेवाधर चौड़ाकोटी के नेतृत्व में संयुक्त रुप से आज रोडवेज वर्कशॉप के प्रांगण में प्रथम चरण के तहत धरना प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की निगम मुख्यालय देहरादून के प्रबंध निदेशक से मांग इस प्रकार है:-

1- लंबित माह के वेतन का भुगतान जल्द कराया जाए जुलाई 2012 से जुलाई 2021 तक स्वीकृत महंगाई भत्ता सातवें वेतनमान के अंतर्गत देय दिनांक 1 जनवरी 2017 से दिनांक 30 अक्टूबर 2017 तक 10 माह का एरियर भुगतान एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की मद में देय धनराशि का भुगतान जल्द किया जाए। 2- ए.सी.पी. के नाम पर की जा रही रिकवरी आदेश को तुरंत निरस्त किया जाए। निगम मुख्यालय के पत्रांक संख्या 164 दिनांक 11 नवंबर 2020 के निर्देशानुसार की जा रही रिकवरी कटौती के विरुद्ध प्रत्यावेदन का शासनादेश के अनुसार तत्काल निस्तारण किया जाए। रिटायरमेंट होने वाले कार्मिकों के प्रत्यावेदन का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। 3- परिवहन निगम से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के स्थान पर निगम में कार्यरत विशिष्ट श्रेणी कर्मीको का चरणबद्ध नियमितीकरण करते हुए मृतक आश्रितों को परिवहन निगम में समायोजित किया जाए एवं मृतक एवं सेवानिवृत्त कर्मिको को उनके सेवानिवृत्त देयको का तुरंत भुगतान किया जाए। 4- विशेष श्रेणी तकनीकी कर्मियों का अक्टूबर 2021 में देय महंगाई भत्ते का तत्काल आदेश करते हुए एरियर का भुगतान किया जाए। 10 वर्ष से अधिक समय से कार्यशाला में तैनात विशेष श्रेणी तकनीकी कर्मिको की श्रेणी का उच्चीकरण अति कुशल श्रेणी में किया जाए। 5- उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मध्य परिसंपत्तियों के बंटवारे के फलस्वरूप बनी सहमति के आधार पर तत्काल 205 करोड़ निगम मुख्यालय देहरादून को उपलब्ध कराई जाए तथा उक्त धनराशि से निगम बस बेड़े में बढ़ोतरी के लिए नई सी.एन.जी. बसों को क्रय किया जाए। 6- मंडल स्तर की प्रकरणो का मुख्यालय स्तर से अनुमोदन/निर्णय की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई। जाए। 7- उत्तर प्रदेश हिमाचल परिवहन निगम की ऑनलाइन सेवाएं उनकी अपनी वेबसाइट के अलावा अन्य वेबसाइट हो जैसे कि redbus.com एवं patyam.com से भी बुक हो जाती है। इस व्यवस्था को उत्तराखंड परिवहन निगम में भी लागू किया जाए ताकि निगम की वेबसाइट न खुल पाने की स्थिति में यात्रियों द्वारा उपरोक्त वेबसाइट से उत्तराखंड परिवहन निगम की टिकट बुक की जा सके। आज रोडवेज वर्कशॉप टनकपुर के मंडलीय शाखा एवं ट्रैफिक शाखा कार्यालय के प्रांगण में धरना प्रदर्शन करने वालों में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद टनकपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मलिक,संरक्षक बलदेव प्रसाद,भुवन पांडेय,संजय भट्ट, योगेश अनिल भट्ट, मुख्तार सिंह,कमल कश्यप आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाया गया दंड प्रहार दिवस

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News