Connect with us

Uncategorized

पानी की समस्या से परेशान नाराज महिलाएं पहुंची जल संस्थान, जल्द होगा समाधान, दिया आश्वासन,देखे वीडियो


रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर (चम्पावत ) विगत तीन माह से पानी की समस्या झेल रहीं वार्ड नंबर 09 घसीयारामंडी की महिलाएं टनकपुर जल संस्थान पहुंची जहाँ उन्होंने पूर्व सभासद योगेश पांडे के नेतृत्व में जल संस्थान के बाबू रमेश लाल को पानी की गंभीर समस्या से मौखिक अवगत कराया, नाराज महिलाओं ने बताया की विगत दो, तीन महीनों से वार्ड नंबर 09 घसियारामंडी में पानी की समस्या बनी हुई है पूर्व में भी रेता रहित पानी आ रहा था जिससे बीमार होने खतरा बढ़ गया था वहीं वर्तमान में बराबर पानी नहीं आ रहा है कई घंटो तक नल सूखे पड़े रहते हैं जिससे वार्डवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है

इस दौरान पानी की गंभीर समस्या को लेकर पूर्व सभासद योगेश पांडे ने जल संस्थान के (ऐई ) बहादुर सिंह क्वारवी को फोन पर संपर्क कर अवगत कराया इसी के साथ समस्या को रजिस्टर में दर्ज किया गया

video link- https://youtu.be/NSvedqJwPdc?si=aglHDJWAlcG5CWtI

जल संस्थान ऐई बहादुर सिंह क्वारवी ने बताया वार्ड नंबर 09 घसियारामंडी में बराबर पानी नहीं आने की सुचना मिली थी जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण करने के लिए टीम को लगाया गया है लगभग दो से तीन दिनों में समस्या का समाधान कर दिया जायेगा, इस दौरान गंगा देवी, उर्मिला कश्यप, दीपा पांडे, निर्मला, सुनीता, सुषमा,रेनू,अनीता अभय,नन्ने,आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  काठगोदाम से हरिद्वार जा रही किशोरी की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, इलाज के दौरान मौत

More in Uncategorized

Trending News