Uncategorized
हल्द्वानी: एयर स्ट्राइक पर अनिल कपूर डब्बू का बयान, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
मीनाक्षी
हल्द्वानी: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत उसके भीतर स्थित आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की। इस सैन्य कार्रवाई के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। देवभूमि उत्तराखंड में भी इस साहसिक कदम का स्वागत किया जा रहा है।उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने इस अवसर पर अपने निजी आवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा भारतीय सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी है। पहलगाम में जिस क्रूरता से मासूम और निर्दोष लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाया, उसके बाद देशभर में पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग उठी। आज हमारी सेना ने एयर स्ट्राइक के ज़रिए उस जनभावना का सम्मान करते हुए पाकिस्तान के 9 से अधिक आतंकी ठिकानों को तबाह किया है।”उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई न केवल सैन्य दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को भी दर्शाता है। डब्बू ने पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश उनके बलिदान को नहीं भूलेगा और सेना उनके न्याय की लड़ाई मजबूती से लड़ रही है।
















