कुमाऊँ
वृद्धा को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, निधन
टनकपुर। तड़ागी पेट्रोल पंप के मालिक रिपुदमन सिंह तड़ागी की माता पुष्पा तड़ागी 75 वर्षीय रिटायर्ड प्रधानाचार्य आज सुबह प्रतिदिन की भांति मॉर्निंग वॉक करने पूर्णागिरि मार्ग पर गई थी। जहां लोहे के पुल के समीप अज्ञात वाहन ने पुष्पा तड़ागी को टक्कर मार दी थी, जिससे श्रीमती पुष्पा गम्भीर रूप से घायल हो गई थी। आनन-फानन में पुष्पा तड़ागी को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया लेकिन सीरियस कंडीशन होने के कारण परिजन श्रीमती पुष्पा को खटीमा किसी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टर ने श्रीमती पुष्पा को आईसीयू में भर्ती कर दिया लेकिन कुछ समय बाद हालत नाजुक होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया था। एंबुलेंस में हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही पुष्पा तड़ागी ने दम तोड़ दिया।
अज्ञात वाहन का अभी तक कोई अता पता नहीं चला है इस दुखद घटना से पुष्पा तड़ागी के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
संवाददाता:-गौरव शर्मा टनकपुर