Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

ड्यूटी के दौरान उत्तराखंड का एक और लाल हुआ शहीद,शोक की लहर

उत्तराखंड का एक और लाल ड्यूटी के दौरान शहीद होने से शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक पौड़ी जिले के यमकेश्वर के सिल्डी गांव के सैनिक आकाश भंडारी पंजाब के फिरोजपुर में ड्यूटी पर तैनात थे। जानकारी मिली कि शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई है।

आकाश वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे। पुत्र के सेना में भर्ती होने के बाद आकाश के माता पिता व परिजन काफी खुश थे। उनके पिता अजय भंडारी दिल्ली के एक केंद्रीय संस्थान में तैनात हैं, जबकि आकाश की माता गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और उनका दिल्ली के अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। उनका पार्थिक शरीद उनके गांव लाया जा रहा है। इस खबर से समूचे यमकेश्वर क्षेत्र में शोक की लहर है। सेना के जवान की शहादत पर यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने गहरा दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से बड़ी ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश का किया अलर्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News