Connect with us

उत्तराखण्ड

दून में एक और सड़क हादसा : अब ट्रक और ऑटो की हुई भिड़ंत, एक की मौत

राजधानी दून की सड़क पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। पहले ओएनजीसी चौक तो फिर आशारोड़ी और अब रिस्पना पुल पर एक और सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रक व ऑटो की भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने चालक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।वहीं मौके से ट्रक चालक को भी पकड़ लिया है।बता दे कि इस सप्ताह में राजधानी दून की सड़क पर चौथा हादसा हुआ। दअरसल, रात को 10 बजे के बाद एक ट्रक रिस्पना पुल से शहर की ओर आ रहा था। तभी एक ऑटो रिस्पना पुल से ऊपर की ओर जा रहा था। तभी एक निजी अस्पताल के बाहर ट्रक व ऑटो की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों की भिड़ंत में ऑटो चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी मोहन सिंह ने बताया कि ट्रक व ऑटो की आमने सामने से भिड़ंत हुई है। इसमें ऑटो चालक की मौत हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पकड़े गए गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स!, थाईलैंड से भारत लाए जा रहे Goa Nightclub Fire Luthra Brothers

More in उत्तराखण्ड

Trending News