कुमाऊँ
हरिपुर तुलाराम मंडी फायरिंग का एक और शूटर गिरफ्तार
हल्द्वानी। हरिपुर तुलाराम निवासी कौस्तुभानंद शर्मा को अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर घायल करने के संबंध में पंजीकृत अभियोग अपराध संख्या- 477/21धारा – 307 120 बी भादवी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी को आज पकड़ लिया गया है।
पुलिस टीम द्वारा पूर्व में अभियुक्त अमरजीत सिंह व अमित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है आज फरार अभियुक्त मोनू उर्फ मुंडी पुत्र कर्मवीर निवासी फरीदाबाद हरियाणा को घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर व दो कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त ट्रांसपोर्टर का काम करता है जिसका घायल कौस्तुभानंद के पुत्र ललित मोहन के साथ व्यापार को लेकर पैसे लेनदेन का मामला था पैसे वापस ना मिलने पर अभीयुक्तगणों द्वारा दबाव बनाने के लिए उक्त घटना को अंजाम दिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।
















