कुमाऊँ
एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने (ADTF) की शहर भर में छापेमारी
टनकपुर। देर रात एडीटीएफ व एसओजी टीम द्वारा होटल ढाबों में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पिलाने वालो पर की कड़ी सख्ती, 19 लोगों पर की गई चलानी कार्यवाही व 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के आदेशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन्स अभिनय चौधरी के निर्देशन में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत एसओजी व एडीटीएफ की संयुक्त टीम गठित की गई। दिनांक 02/07/2022 को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत देर रात होटल ढाबों पर छापेमारी की गई, होटल ढाबों में शराब पिलाने वाले होटल ढाबा मालिकों पर पुलिस अधिनियम के तहत 19 चालान किए गए व शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले 01 अभियुक्त संतोष राम पुत्र स्व0 किशन राम, निवासी नई बस्ती, वार्ड न0- 05 टनकपुर, उम्र 40 वर्ष को 81 पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा स्थानीय होटल ढाबा मालिकों को निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी होटल ढाबा मालिक अपने होटल ढाबों में शराब पिलाते हुए या शराब/चरस/ स्मैक की अवैध तस्करी करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।