उत्तराखण्ड
हल्द्वानी स्पा सेन्टरों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने किया औचक निरीक्षण, अनियमितता पाये जाने पर 4 स्पा सेंटरों पर की कार्यवाही
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत उपनिरीक्षक मन्जू ज्याला, प्रभारी एण्टी ह्यूमैन ट्रैफिकंग फोर्स के नेतृत्व में मय पुलिस टीम द्वारा हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के विभिन्न स्पा सेंटरों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई अनियमितताएँ पाई गईं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर में Cloud 9 स्पा सेंटर, Health Club स्पा सेंटर, Angelic Unisex Salon & Spa Center इन सभी सेंटरों में विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था, ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया और कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण इन तीनों सेंटरों को धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000-10,000 के चालान किए गए हैं।
काठगोदाम क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटर- The Thai Unisex Spa Centre को चैक किये जाने पर वर्करों का सत्यापन नहीं किया गया, वर्करों के पास मसाज सर्टिफिकेट नहीं था और विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित नहीं किया गया। इन अनियमितताओं के कारण धारा 52(3)83 पुलिस एक्ट के तहत ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया है।
इस दबिश के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने विभिन्न स्पा सेंटरों में हो रही अनियमितताओं को उजागर करते हुए संबंधित नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की है।