उत्तराखण्ड
आम बजट में किसानों,मजदूरों,नौजवानों व महिलाओं के अलावा उत्तराखंड की भी अनदेखी: मतीन
हल्द्वानी। सपा प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने केंद्र सरकार के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि
केंद्र सरकार ने आम बजट पेश किया बजट में किसानों, मजदूरों नौजवानों एवं महिलाऑ के साथ-साथ उत्तराखंड की भी बिल्कुल अनदेखी की है।
उन्होंने कहा जहाँ जोशीमठ में इतनी बड़ी आपदा आई हुई है। वहीं बजट में जोशीमठ का भी ख्याल नहीं रखा गया । बजट में चंद पूंजीपति पैसे वाले लोगों को और व्यापारियों का फायदा देखा गया है। मोदी सरकार का आम जनता व गरीब जनता से कोई लेना-देना नहीं है। भाजपा बस धर्म की राजनीति कर रही है। सिद्दीक़ी ने कहा कि केंद्रीय बजट में सरकार ने खैती, शिक्षा ,स्वास्थ ,एवं मनरेगा के बजट में भारी कटौती कर सीधे तौर पर 65 प्रतिशत ग्रामीण जनता के हक़ पर चोट की है।जो सरासर ग़लत है। उन्होंने कहा की कुल मिलाकर बजट सिर्फ़ लोकलुभावन एव जनविरोधी है।