उत्तराखण्ड
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती, 100 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन विभाग में फॉरेस्ट इंस्पेक्टर यानी वन दरोगा के 100 पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आयोग ने इस संबंध में विस्तृत विज्ञप्ति जारी करते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2025 निर्धारित की है। यह भर्ती उत्तराखंड राज्य के युवाओं के लिए सरकारी सेवा में जाने का एक अहम अवसर मानी जा रही है।
फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा चयन के लिए शारीरिक मानकों की पूर्ति भी आवश्यक होगी, जिनमें पुरुषों के लिए 163 सेमी और महिलाओं के लिए 150 सेमी न्यूनतम ऊंचाई तय की गई है। साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित समय में दौड़ भी पूरी करनी होगी। पुरुषों को 25 मिनट में चार किलोमीटर और महिलाओं को 35 मिनट में दो किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
आयोग के अनुसार इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन वस्तुनिष्ठ प्रारूप में किया जाएगा, जिसमें सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान, पर्यावरण एवं वन्यजीवों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी और नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान रखा गया है। चयनित अभ्यर्थियों को फॉरेस्ट इंस्पेक्टर के रूप में उत्तराखंड के
















