कुमाऊँ
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कोरोना योद्धाओं को प्रदान किए गए प्रशंसा पत्र
रानीखेत । 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डें ने चिकित्सालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। झंडारोहण के पश्चात उपजिलाधिकारी द्वारा कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में उल्लेखनीय कार्य करने पर चिकित्सालय के सभी डॉक्टर्स, नर्स, वार्ड़ बाॅय, लैब टेक्नीशियन और पर्यावरण मित्रों को कोरोना योद्धा प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर केके पांडेय, डॉक्टर दीप प्रकाश पार्की, डाक्टर रमनदीप कौर, डाक्टर संतोष पार्की, डाक्टर डी एस नेगी सहित पूरा चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहा।
बलवन्त सिंह रावत