क्राइम
गोवंश ले जाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
देहरादून। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने रात के समय चोरी-छिपे गोवंश को वाहन से ले जाकर उनका वध कर मांस बेचने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बलूनी पब्लिक स्कूल के पीछे मोरोवाला रोड पर एक कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक कच्चे रास्ते से भगाने लगा। पुलिस टीम ने कार को घेर लिया।
कार में दो व्यक्ति सवार थे। कार की तलाशी में सीट के नीचे ठूंसकर रखा गोवंश मिला, जिसे मुक्त कर दिया गया। वाहन की डिग्गी से हरियाणा की नंबर प्लेट बरामद हुई। इसके अलावा कार में एक कुल्हाड़ी और एक गंडासा भी मिला। आरोपितों के पास एक-एक चाकू भी बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपितों से बरामद वाहन हरियाणा का है। उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए वह उत्तराखंड नंबर की प्लेट का इस्तेमाल करते थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह गोवंश बेचते हैं.आरोपितों की पहचान जीशान और इकराम निवासी लोहियानगर ब्राह्मणवाला के रूप में हुई।