Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

साईबर ठगी गिरोह का सरगना गिरफ्तार

टनकपुर/बनबसा:-देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/ऑपरेशन्स के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधो की रोकथाम एवं साईबर अपराधियो की धरपकड़ के क्रम में जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है।

जनपद चम्पावत के थाना बनबसा में 28 अगस्त 2021को शिकायतकर्ता सुनील पुत्र स्व.चन्द्रपाल निवासी मीना बाजार के द्वारा बनबसा पुलिस को सूचना दी गई थी कि साईबर ठग द्वारा अपने आप को बैंक अधिकारी बताकर बैंक का काम होने की बात कहकर मेरे से क्रेडिट कार्ड का नम्बर मांगकर धोखे से मेरे खाते से 81,996 रुपये की धनराशि की धोखाधड़ी की गयी है।
उक्त सम्बन्ध में थाना बनबसा में दिनांक 12 जनवरी 2022 को मु.अ.सं. 5/2022 धारा 420 IPC व 66D आई.टी.एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा व पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अभिनय चौधरी के दिशा निर्देशन मे उक्त मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह कोतवाली टनकपुर के सुपूर्द की गयी। साथ ही जनपद में गठित साईबर/सर्विलांस टीम द्वारा शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू.पी.आई. तथा बैंक नोडल से सम्पर्क किया गया ।

बैंक नोडल से प्राप्त डिटेल के आधार पर अभियुक्त फैज आलम पुत्र रहमत उल्लामियां निवासी ग्राम व पोस्ट अमलोरी जिला सिवान थाना सिवान बिहार हाल मकान संख्या 19/55 फूटारोड भगवती गार्डन थाना मोहन गार्डन दिल्ली निवासी के उक्त घटना में लिप्त होना प्रकाश में आया।
प्रकाश मे आये अभियुक्त की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत प्रभारी साईबर सैल के नेतृत्व में पुलिस टीम दिल्ली रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरी पतारसी करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर हाउस नं-19/55 फूटारोड भगवती गार्डन थाना मोहन गार्डन दिल्ली से दिनांक 03 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियुक्त उपरोक्त द्वारा चलाये जा रहे दिल्ली स्थित फर्जी काल सेन्टर पर दबिश दी गयी जिसमे 29 डायलर सैट मोटरोला,05 एन्ड्रायड फोन,15 एटीएम,11पेन कार्ड,08 सिम कार्ड, 01मुहर, 01पासपोर्ट,02 लेपटाँप मय चार्जर,राउटर एम आई मय चार्जर तथा कुछ नगदी बरामद कर कब्जे में लिया गया है।
पकड़ में आया अभियुक्त खुद को बैक का कस्टमर केयर अधिकारी बता कर लोगो से उनके एटीएम कार्ड नम्बर, बैंक एकाउन्ट आदि की जानकारी लेकर पैसे की ठगी करता था तथा इन पैसो को कई एकाउन्टों मे घुमाकर गुमराह करने के लिये अलग अलग शहरो से निकालता था।
पुलिस टीम में:-
1-अभिनय चौधरी सी.ओ.आँपरेशन
2- एस.एच.ओ.हरपाल सिंह कोतवाली टनकपुर
3- एस.आई.सुरेन्द्र सिंह खड़ायत साईबर सैल
4- कॉन्स्टेबल एस.ओ.जी. प्रवीण कुमार
5- कांस्टेबल निरीक्षक बिहारी लाल साईबर सैल
6- कॉन्स्टेबल निरीक्षक 02 सी.पी. गिरीश भट्ट थाना बनबसा
7- कांस्टेबल 322 पवन कुमार थाना बनबसा
8- कांस्टेबल निरीक्षक सद्दाम हुसैन साईबर सैल
9- कांस्टेबल निरीक्षक विनोद जोशी साईबर सैल
10- महिला कांस्टेबल निरीक्षक सपना ढेक साईबर सैल
11- महिला कांस्टेबल निरीक्षक रीनू रानी साईबर सैल
12- महिला कांस्टेबल निरीक्षक आशा गोस्वामी शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News