कुमाऊँ
भगत के आवास पहुँचकर रोडू ने थामा भाजपा का दामन
हल्द्वानी। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष निगम एवं वरिष्ठ नेता व पार्षद सुभाष नगर नरेंद्र सिंह कोहली रोडू ने आज कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के निवास पहुँचकर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा। रोडू ने कहा की उन्होंने डॉ जोगेन्द्र पाल रौतला द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कर्नल वार्ड बेलाजोली लॉज़ के पार्षद डेविड अनान्द बाग से पूर्व सभासद दिनेश बिष्ट, प्रकाश भट्ट ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात नरेंद्र रोडू ने कहा कि वह डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह द्वारा क्षेत्र में किये विकास कार्यों से प्रभावित हैं, वह चाहे पेयजल पूर्ण गठन हो सीवरेज कार्य हो, ट्रीटमेंट प्लांट, शहर में प्रकाश व्यवस्था, सौंदर्यकरण ऐसे अनेकों कार्य हैं। उन्होंने कहा डॉक्टर रौतेला विधानसभा पहुंचने के बाद शहर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो दो हजार 25 करोड़ रूपया की घोषणा की है उसे लगाकर विकास करेंगे। सौगात में दी है इस धनराशि से शहर में विकास की गंगा बहेगी।