Connect with us

Uncategorized

एआरटीओ एवं आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी नें टेक्सी स्वामी व चालकों के साथ करी बैठक, यूनियन की लगाई फटकार, सख्त हिदायत के साथ दिए आवश्यक निर्देश।

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – शुक्रवार को टनकपुर ARTO एवं RTO प्रवर्तन अधिकारी नें श्री माँ पूर्णागिरि टेक्सी एसोसिएशन के साथ यातायात नियमों के सम्बन्ध में अहम् बैठक रखी। पर्वतीय मार्ग, पूर्णागिरि मार्ग, बनबसा खटीमा मार्ग पर वाहन चलाने वाले टेक्सी चालको एवं स्वामियों को आवश्यक निर्देश दिए वहीं यूनियन को फटकार लगाते हुए यातायात नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी।

ARTO सुरेंद्र कुमार और RTO प्रवर्तन अधिकारी मनोज बगोरीया नें सभी को चेतावनी देते हुए कहा टनकपुर से पिथौरागढ़ तक संचालित होने वाले टेक्सी वाहनों द्वारा गंतव्य स्थान से पहले यात्रियों को दूसरे वाहनों में ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। यदि कोई चालक ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके वाहन का परमिट निरस्त करने के साथ अन्य सख्त कार्यवाही को अमल लाया जायेगा।

यूनियन के सभी टेक्सी वाहनों में PTA नंबर लिस्ट लगाये जाने के निर्देश दिए।

वाहन चलाते समय यदि कोई चालक नशे की हालत में पाया जाता है तो चालक का लाइसेंस निरस्त करने के साथ वाहन के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

वाहनों में किसी प्रकार की एक्स्ट्रा लाइट नहीं लगाई जाएगी।

वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग किया जाना अनिवार्य होगा।

वाहनों में ओवरलोड नहीं किया जायेगा अतिरिक्त सवारियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।

वाहनों को तेज रफ़्तार में चलाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

टेक्सी वाहनों में नयी किराया सूची लगाना अनिवार्य होगा।

प्राइवेट वाहनों में सवारियां या बुकिंग ढोने पर वाहन को सीज किया जायेगा।

यातायात नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की महिलाओं की उपलब्धियों पर होगा मंथन, ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी

इस दौरान ARTO सुरेंद्र कुमार, RTO प्रवर्तन अधिकारी मनोज बगोरीया, टी.एस.आई. आनंद बिष्ट, टनकपुर यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार, सचिव दीपक जोशी, संचालक जनार्दन भट्ट, खटीमा यूनियन अध्यक्ष चंचल सिंह, आदि टेक्सी चालक व स्वामी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News