Uncategorized
एआरटीओ ऑन फॉम, दो पहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी ने नहीं पहना हेलमेट विक्रम से भेजा
राजधानी देहरादून में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत कई लोगों के चालान काटे गए और परिवहन विभाग द्वारा किसी भी तरह से लापरवाही न हो इसके लिये सख्ती बरती गई। जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान एक बाइक पर पीछे बैठी सवारी को सबक सिखाने के लिए विक्रम से भेजा गया।आपको बता दें कि दोपहिया वाहन पर पीछे बैठी सवारी को हेलमेट लगाना अनिवार्य है।
ठीक उसी तरह जिस तरह चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाना भी अनिवार्य किया गया था। ये नियम हाईकोर्ट ने सात जुलाई 2018 से लागू किए थे। इसके तहत ही परिवहन विभाग व पुलिस की टीमें चेकिंग करती हैं। नए एमवी एक्ट के अंतर्गत केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को तय नियमों का सख्ती से पालन कराने के आदेश जारी किए हैं। हेलमेट न पहनने पर जुर्माना सौ रुपये से बढ़ाकर एक हजार कर दिया गया है। इधर, कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के कारण अब परिवहन विभाग की टीम ने चेकिंग शुरू की है।शुक्रवार को एआरटीओ रश्मि पंत ने राजपुर रोड पर जाखन के पास अभियान चलाया। इस दौरान एक बाइक को रोका जिसमें पिछली सवारी ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। जिस पर सवारी को विक्रम से भेजा गया। बता दें कि इसी तरह जो लोग जिद कर रहे थे उनका हज़ार रुपए का चालान किया गया।
इस दौरान चाहे युवती हो या महिला। किसी को छूट नहीं दी गई। चालान से बचने कि लिए हर किसी ने विक्रम से ही जाने में भलाई समझी। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि कि विभाग का उद्देश्य आमजन पर जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि उन्हें हेलमेट की अहमियत समझाना है।

