Connect with us

उत्तराखण्ड

मानसून विदाई की तिथि घोषित , बूंदाबांदी के साथ ऐसे विदा होगा मानसून

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। पहाड़ी इलाकों में हल्की ठंड के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में उमेश भरी गर्मी पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में इस हफ्ते फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं है।


उत्तराखंड में अब मौसम साफ है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन की शुरुआत धूप के साथ हो रही है पहाड़ से मैदान तक चटख धूप खिली है। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो अब उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ने लगा है। अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। जिसके चलते मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने से गर्मी सताएगी।


मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड से अगले एक-दो दिन में मानसून की विदाई होगी। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 30 सितंबर या 1 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य से मानसून की विदाई की घोषणा हो जाएगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 अक्टूबर को चंपावत और नैनीताल के कुछ इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश के आसार रहेंगे। आशिक बादलों के बीच बहुत हल्की बारिश के साथ उत्तराखंड से मानसून की विदाई होगी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  अवैध चरस के साथ एक युटुबर गिरफ़्तार,रिमांड के लिए आगे की कार्यवाही जारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News