उत्तराखण्ड
बहन की पिटाई की खबर मिलते ही खून खौल उठा, सालों ने मिलकर जीजा को मार डाला
बनभूलपुरा से सामने आई इस सनसनीखेज घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। सोमवार देर रात गफूर बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन भाइयों ने मिलकर अपनी बहन के पति को इतना मारा कि उसकी जान चली गई। दरअसल अमरीका नाम का युवक, जो मूलरूप से बाराबंकी का रहने वाला था, ससुराल में ही रहता था और यहीं अपने परिवार का गुजारा करता था।
बताया जा रहा है कि अमरीका और उसकी पत्नी आशा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर अमरीका ने पत्नी को पीट दिया। पत्नी ने ये बात अपने भाइयों को बताई। बस फिर क्या था, तीनों साले तुरंत वहां पहुंचे और अमरीका पर टूट पड़े। उन्होंने उसे तब तक पीटा जब तक वह बेसुध होकर गिर नहीं गया।
इलाके के लोगों ने जब विरोध किया तो तीनों मौके से भाग निकले। अमरीका को अगली सुबह उसकी मौसी ने गंभीर हालत में पाया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान बच नहीं सकी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और छापेमारी की जा रही है।
















