कुमाऊँ
आशा फैसिलेटटर ने की सीएम की सराहना
चंपावत। आशा फैसिलेटटर प्रदेश महामंत्री श्रीमती रेनू नेगी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की सराहना की। कहा उनके द्धारा लगातार आशा एवं फैसिलिटेटरो के लिए जो भी कार्य किया गया हम उसका आभार प्रकट करते हैं। आशा फैसिलेटटर ने कहा युवा मुख्यमंत्री से उन्हें काफी उम्मीद है । मुख्यमंत्री द्वारा शासनादेश जारी कर शासन से रुकी हुई धनराशि भी उन्हें दिलाने में अवश्य मदद मिलेगी। सीएम धामी को लेकर आशा फैसिलेटरों ने गीत भी गाये।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार द्वारा उन्हें निश्चित मानदेय दिया जाये, इस संदर्भ में आशा फैसिलेटटर का एक शिष्टमंडल आज रेनू नेगी आशा फैसिलेटटर प्रदेश महामंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान लीला ठाकुर आशा कार्यकर्ती संगठन अध्यक्ष, कबिता,मंजू ,सुमन, रेखा आशा, तुलसी,पुष्पा, कमलेश, आदि मौजूद थे।