Connect with us

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ व चम्पावत में धूमधाम से मनाया आशा सम्मान दिवस 2024

पिथौरागढ़/ चम्पावत। आशा कार्यक्रम जनपद पिथौरागढ से प्रारंभ होकर आज पूरे देश में एक महत्वपूर्ण आंदोलन के रूप मे जाना जा रहा है। आशाओं से हर विभाग को सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस कार्यक्रम को प्रारंभ करने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था हिमालयन अध्ययन केन्द्र का योगदान वास्तव में सराहनीय है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पिथौरागढ श्रीमती रीना जोशी ने कहा मैं इस बात के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से हिमालयन अध्यययन केन्द्र और उसके पदाधिकारियों को धन्यवाद देना चाहती हूं, और आभार व्यक्त करती हूं और यह भी आस्वासन देना चाहती हूं, कि आशा बहिनों को हर स्तर पर शासन प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा। आगे सरकार द्वारा भी आशाओं के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं तैयार की जा रही है। श्रीमती रीना जोशी ने आशा सम्मान समारोह में विशेष रूप से हिमालयन अध्ययन केन्द्र का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने पिथौरागढ़ के सैण राथि नामक गांव से और मुनस्यारी जैसे दुरस्त विकासखण्ड से सामाजिक स्वास्थ्य अभियान चला कर पूरे देश मे आशा कार्यक्रम को दिशा दी है।

उन्होंने कोरोना काल में भी आशाओं का योगदान सराहनीय बताया और इस बात की खुशी व्यक्त की आज पिथौरागढ़ में मातृत्व दर शून्य प्रतिशत में आ गयी है, जो राष्ट्र के लिए एक उपलब्धि है, जिसका श्रेय गामीण स्तर पर कार्यरत आशाओं को जाता है। इससे पूर्व आशा प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक डॉ दिनेश जोशी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया और इस बात के लिए आभार व्यक्त किया कि उन्हांने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम में समय निकालकर आशा सम्मेलन मे भाग लेकर आशाओं को प्रोत्साहित किया इस कार्यक्रम में जनपद से प्रत्येक विकासखण्ड से आशा,आशा फेसिलियेटर, ब्लॉक समन्वयक उपस्थित रहें तथा उक्त कार्यक्रम में निर्वतमान नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह रावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गेहराज पाण्डे, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री हरीश आर्या, स्वास्थ्य विभाग से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मदन बोनाल, हिमालयन अध्ययन केन्द्र की उपाध्यक्षा श्रीमती हेमलता जोशी, जिला समन्वयक भास्कर जोशी द्वारा आशा कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही मातृत्व शिशु मृत्यु एवं जनसंख्या नियंत्रण पर की जाने वाली कार्यो की जानकारी दी एवं समुदाय आधारित स्वास्थ्य को बड़ाने में उनकी भूमिका से अवगत करवाया।

यह भी पढ़ें -  पकड़े गए गोवा नाइट क्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स!, थाईलैंड से भारत लाए जा रहे Goa Nightclub Fire Luthra Brothers

इस अवसर पर जिला लेखा प्रबन्धक इंदू भास्कर पैन्यूली, उत्कर्ष जोशी एवं ब्लॉक समन्वयक गंभीर मेहता जगत राम, प्रेमा जोशी, सपना, गीता आर्या, कल्याण मेहता, के0एन0 चौसाली, उपस्थित रहें एल0आई0सी0 के प्रबंधक जोशी जी के द्वारा भी भारतीय जीवन बीमा के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर आशा मंसा देवी गूंजी धारचूला को प्रथम रेखा उप्रेती गयारदेवी विण को द्वितीय, तुलसी कोरंगा मुनस्यारी तृतीय, रश्मि ओली कनालीछीना को सान्तवना पुरूस्कार आशा फेसिलिटेटर में पार्वती खोलिया डीडीहाट प्रथम, लीला जरमाल गंगोलीहाट द्वितीय, आनंदी पाण्डे बेरीनाग तृतीय, माहेश्वरी जोशी मुनाकोट सान्तवना पुरूस्कार एवं गंभीर सिंह मेहता ब्लॉक को-आर्डीनेटर मुनस्यारी को प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन कैप्टन दिवान सिंह वल्दिया एवं के0एन0चौसाली0 द्वारा किया गया। इसके साथ ही चम्पावत में भी आशा सम्मान कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

यहां जिला आशा सम्मान दिवस – आशा सम्मान दिवस/समारोह प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पखवाडे में मनाया जाता है, इसी संदर्भ में इस वर्ष का आशा सम्मान दिवस / सम्मेलन दिनांक 15 फरवरी 24 को चंपावत में मनाया गया। जिला पंचायत समारोह कक्ष में आयोजित इस सम्मेलन में चंपावत के चारों विकासखण्डों से आशाओं व उनके फेसिलियेटरों एवं ब्लॉक समन्वयकों ने भाग लिया। आशाओं के इस सम्मान समारोह को गरिमा प्रदान करने एवं इनका उत्साह वर्धक करने के लिए समारोह में जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय, अधिशासी अधिकारी भगवन पाटनी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0के0 अग्रवाल, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चंद्रशेखर भट्ट जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार ज्योति धपवाल, माननीय मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी और आयोजक संस्था हिमालयन अध्ययन केन्द्र के अध्यक्ष डा0 दिनेश जोशी सहित स्वास्थ्य विभाग के आशा समन्वयक श्री जगदीश जोशी, प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम प्रभारी श्री एम0पी0 जोशी आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र गहतोडी ने किया मुख्य अतिथि श्री प्रकाश तिवारी जी की अध्यक्षा श्रीमती ज्योति ने की प्रातः 11ः30 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की माननीय अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय तथा मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी जी थे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0के0 अग्रवाल, सहायक मुख्य अधिकारी डा0 चंद्रशेखर भट्ट अधिशाषी अधिकारी, जिला पंचायत श्री भगवत पाटनी, तहसीलदार चंपावत ज्योति धपवाल थे। संचालन समाजिक कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र गहतोडी ने किया तथा हिमालयन अध्ययन केन्द्र के कार्यक्रम प्रभारी श्री उत्कर्ष जोशी ने किया। आयोजक संस्था अध्यक्ष डा0 दिनेश जोशी सभी मंचासीन अधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अवधारणा बताई तथा आशा कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री जगदीश जोशी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए स्वागत परिचय दिया स्थानीय जनकवि श्री प्रकाश जोशी (शूल) जी ने आशाआें का महत्व बताने वाली एक बहुत ही ओजस्वी कविता का पाठ किया। आशा संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सरोज पुनेठा ने जनगीतों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये, अनेकों आशा कार्यकृतियों ने संगीत की रोचक प्रस्तुति कर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। सी0एम0ओ0 डा0 के0के0 अग्रवाल ने तथा जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती ज्योति राय ने आशा कर्मियों की बहुत प्रशंसा की उत्कृष्ट कार्य के लिए आशा सामन्त, ज्योति उपाध्याय, ममता तिवारी, विमला देवी, चंद्रकला, गीता और सावित्री को 5000.00 रू0 की नकद धनराशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। बाराकोट की ब्लाक कोर्डिनेटर सुनीता जोशी को सर्वश्रेष्ठ कोर्डीनेटर का पुरूस्कार मिला।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News