उत्तराखण्ड
अशोका लीलैंड फैक्ट्री के गेट पर जबरदस्त हंगामा, सुमित हृदेश और हरीश पनेरु ने आत्मदाह के लिए उतारे कपड़े,देखें पूरा वीडियो
रूद्रपुर।10 साल तक डिप्लोमा देने के नाम पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय एवं अशोका लीलैंड द्वारा ट्रेनिंग के नाम पर काम लेने के बाद कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया तथा ट्रेनिंग में भर्ती करने के दौरान पक्की नौकरी देने का जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया।
जिससे आक्रोशित होकर आंदोलन को उग्र किया जा रहा है। उक्त ट्रेनिंग धारी युवकों को जो सर्टिफ़िकेट दिये गये हैं उनकी कहीं भी मान्यता नहीं है और ना ही दिये गये सर्टिफ़िकेट में कोई ट्रेड दर्शाया गया है।
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश और कांग्रेस नेता हरीश पनेरु ने आत्मदाह के लिए उतारे कपड़े।पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप आनन-फानन में दोनों नेताओं को रोका गया। अशोक लीलैंड फैक्ट्री से निकाले गए डिप्लोमा धारियों के समर्थन में पहुंचे थे दोनों नेता।
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से युवाओं ने किया था डिप्लोमा। फैक्ट्री से निकाले गए युवाओं ने भी कपड़े उतारकर किया हंगामा।
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के तब के कुलपति श्री पाठक कई घपलों में शामिल होने के कारण जेल में है। बड़ी कंपनी होने के कारण पुलिस प्रशासन उक्त कंपनी की कठपुतली बना हुआ है।