उत्तराखण्ड
अशोका लेलैंड कंपनी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन तेज
रुद्रपुर। अशोका लेलैंड कंपनी से 900 कर्मचारियों को निकाले जाने के विरोध में कंपनी के गेट पर फिर से धरना प्रदर्शन शुरू किया गया। देश-प्रदेश में जहां युवा बेरोजगारों की फौज बढ़ती चली आ रही हैं वहीं पिछले कई सालों से अशोका लेलैंड कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को निकाला जा रहा है जिसके विरोध में कर्मचारी आंदोलन की शरण में आ गए हैं। उन्होंने कंपनी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन तेज कर लिया है।
आंदोलनरत कर्मचारियों के समर्थन में अनेक संगठन व जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं। कांग्रेस युवा नेता सुमित हृदयेश ने आंदोलनरत युवाओं को पूरा समर्थन देने को कहा है। इस मौके पर हरीश पनेरू,वरुण प्रताप सिंह भाकुनी, मदन मोहन जोशी, गुरुप्रीत सिंह आदि दर्जनों युवा नेता समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने पुलिस द्वारा कंपनी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। अशोका लेलैंड के गेट पर काफी देर तक से प्रदर्शनकारियों ने अपने-अपने विचार रखे।