कुमाऊँ
माँ पूर्णागिरी धाम में दर्शन करने आयी 11वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
टनकपुर/ पूर्णागिरि। माँ पूर्णागिरि धाम छेत्र में उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मनराल चौकी प्रभारी ठूलीगाड़ जब पुलिस टीम के साथ भैरव मंदिर के पास यातायात व्यवस्था को संचालित कर रहे थे तभी उन्हें एक 11 वर्षीय नाबालिक बालिका सड़क किनारे रोते बिलखते दिखाई दी, जिस पर उनके द्वारा उस बच्ची से पूछताछ की गई तो बच्ची द्वारा बताया गया कि वह भारी भीड़ में अपने परिजनों से बिछड़ गई हैं। तब तत्काल पुलिस टीम द्वारा बच्ची को कब्जे में लेकर उचित माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए उसके परिजनों को इसकी सूचना देते हुए उन्हें बुलाकर बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा बताया गया कि वे पूरनपुर जिला पीलीभीत,उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पूर्णागिरि माता के दर्शन के दौरान अत्यधिक भीड़ में उनकी बच्ची उनसे बिछड़ गई थी उनके द्वारा तब से लगातार बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन वह नहीं मिल रही थी।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने पर परिजनो द्वारा जनपद चंपावत की पुलिस का कोटि कोटि धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया है।
पुलिस टीम में:-
01- उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह मनराल
02- कांस्टेबल निरीक्षक मंजीत सिंह शामिल थे।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर