कुमाऊँ
101वीं स्थापना दिवस पर नैनीताल बैंक ने किया पौधारोपण
हल्द्वानी। नैनीताल बैंक ने 101वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज डी के पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम किया। इस दौरान बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक उमेश चंद्र रूपाली ने मौजूद बैंक अधिकारियों व अन्य के साथ पौधा रोपण करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में पर्यावरण का महत्व विशेष है, ऐसे में अधिक से अधिक लोग पौधे लगाएं। समारोह में अतुल शर्मा,पंकज टंडन, रुचि पंत, पंकज शर्मा,शशांक, रिचा, रुचि अस्वाल, सिध्दांत, त्रिगुण आदि मौजूद रहे।