Connect with us

उत्तराखण्ड

अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई अभद्रता, डॉक्टर बैठे धरने पर

लोहाघाट। उप जिला चिकित्सालय में बीती रात कुछ अराजक तत्वों ने नाइट ड्यूटी में तैनात महिला डॉक्टर कृतिका सती व अन्य कर्मियों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की कोशिश कर दी, साथ ही विरोध किए जाने पर महिला डॉक्टर को जान से मारने की धमकी भी देने का मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर कृतिका ने बताया कि दो अराजक व्यक्ति देर रात अस्पताल आये और उनसे जबरदस्ती मेडिकल बनाने के लिए कहने लगे। नहीं बनाने पर उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई तथा गोली मारने की धमकी दी गई, महिला डॉक्टर के साथ हुई अभद्रता का पता चलने पर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय के सभी आक्रोशित डॉक्टर व चिकित्सा कर्मी गुरुवार दोपहर से ही महिला डॉक्टर से अभद्रता करने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।

फिलहाल डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार नहीं किया है,वह अस्पताल प्रांगण में धरने पर बैठे बैठे ही मरीजों को देख भी रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए लोहाघाट थाने के प्रभारी जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि डॉक्टरों की तहरीर पर पुलिस ने लोहाघाट के हिस्ट्रीशीटर मनीष ढेक व उसके एक अन्य साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 ,506 एवं 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है जल्द ही हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी कर ली जाएगी, वही धरने पर बैठे डॉक्टरों से मिलने के लिए लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी अस्पताल पहुंचे, विधायक ने डॉक्टरों व चिकित्साकर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द अराजक तत्वों की गिरफ्तारी होगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा गिरफ्तारी न होने पर वह भी डॉक्टरों के साथ धरने में बैठेंगे, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने एसपी चंपावत को फोन कर जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना से आक्रोशित डॉक्टरों का कहना है कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ में हुआ बड़ा भूस्खलन, सामने आया खौफनाक वीडियो, देखिए
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News