उत्तराखण्ड
राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा विभाग किरकिरी, मंत्री जी ने बदलेंगे पूरा विभाग
देहरादून। शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सुधार में राष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ने से हुई शिक्षा विभाग की किरकिरी को देखते हुए शिक्षा मंत्री अब बड़े पैमाने पर बदलाव करने जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि खराब परफॉर्मेंस से नाराज मंत्री शिक्षा विभाग में अफसरों और कार्मिकों को पूरी तरह बदलने के मूड में हैं लिहाजा शिक्षा सचिव रविनाथ रमन को एक स्थान पर जमे अफसर कार्मिकों को हटाने के आदेश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री के आदेश के बाद अपर निदेशक बेसिक एसपी खाली ने निदेशक से लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक तैनात अधिकारी और कार्मिकों का ब्यौरा तलब किया है। दरअसल पिछले दिनों केंद्र सरकार ने परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स पीजीआई जारी किया जिसमें उत्तराखंड राष्ट्रीय रैंकिंग में 35 में पायदान पर हैं।
इस रिपोर्ट के आने के बाद राज्य की काफी किरकिरी हुई। शिक्षा में सुधार के बड़े-बड़े दावों के बावजूद केंद्र सरकार ने राज्य में सुधारों की गति बेहद कमजोर पाया, लिहाजा अब मंत्री पूरा विभाग बदलने की कवायद में है ताकि शिक्षा के स्तर पर सुधार हो।