कुमाऊँ
महेश बेलवाल के निधन पर कांग्रेस परिवार के लोगों ने जताया दुःख
हल्द्वानी। जिला नैनीताल कांग्रेस कमेटी के लंबे समय तक महामंत्री रहे नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष सुषमा बेलवाल के पति तथा एचएन इंटर कॉलेज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष महेश बेलवाल के निधन पर कांग्रेस परिवार के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा यह उत्तराखंड कांग्रेस के लिए एक अपूरणीय क्षतिहै, बताया गया की बेलवाल कुछ समय से बीमार चल रहे थे, कल रात्रि सुशीला तिवारी अस्पताल में उनका देहांत हो गया। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता खजान पांडे,हरीश मेहता,बलवंत बोरा,रमेश चंद्र पांडे, हर्षवर्धन पांडे,भोला दत्त भट्ट, महेंद्र सिंह बिष्ट सहित अनेकों कांग्रेस जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है तथा शोक संतप्त परिवार को इस कष्ट को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।