कुमाऊँ
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अधिवेशन में संजय अध्यक्ष, सुनील महामंत्री बने
हल्द्वानी। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन द्वारा जनपद नैनीताल के द्विवार्षिक अधिवेशन में संजय डबराल को अध्यक्ष, सुनील पंत को महामंत्री बनाया गया। रविवार को यहां नवाबी रोड स्थित एक बैंकट हाल में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के दौरान यह निर्णय लिया गया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने एसोसिएशन की सराहना की और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। संजय व सुनील को मिली जिम्मेदारी का एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत किया और बधाई दी।