उत्तराखण्ड
प्रदेश में यूपी एटीएस की ताबड़तोड़ छापेमारी,8 आतंकवादी गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने अभियान चलाकर आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) तथा सहयोगी जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली और उत्तराखंड से की गई है।
गिरफ्तार आतंकियों में सहारनपुर के लुकमान, कारी मुख्तार, कामिल, नवाजिश अंसारी और मो. अलीम, शामली के शहजाद और उत्तराखंड के मुदस्सिर और अलीनूर शामिल हैं। अलीनूर हरिद्वार में छिपकर रह रहा था। वह मूल रूप से बांग्लादेश का नागरिक है। जानकारी के अनुसार, इसी वर्ष मार्च व अगस्त में भोपाल से एनआईए ने एक्यूआईएस व जेएमबी के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके खुलासे के आधार पर यूपी एटीएस भी छानबीन में जुटी हुई थी। गजवा-ए-हिंद के मंसूबे को पूरा करने के लिए दोनों संगठन भारत में अवैध घुसपैठ कर सीमावर्ती राज्यों में कट्टरपंथी विचारधारा वाले व्यक्तियों को जोड़ रहे हैं और वहां के मदरसों में अपनी जड़ें मजबूत कर रहे हैं।