Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश में पूर्व सैनिक पर हमला, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। भल्ला फॉर्म इलाके में रहने वाले पूर्व सैनिक आशीष रावत पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल पूर्व सैनिक की पत्नी ममता रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घटना 14 मार्च की शाम की है, जब आशीष रावत अपने घर में बैठे थे। तभी पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग वहां पहुंचे और उन्हें जबरदस्ती खींचकर घर से बाहर ले गए। इसके बाद उन्होंने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर परिवार और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। घायल अवस्था में पूर्व सैनिक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

हमले की खबर फैलते ही क्षेत्र के पूर्व सैनिकों में आक्रोश फैल गया और वे बड़ी संख्या में ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की और कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई।

कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

More in उत्तराखण्ड

Trending News