Uncategorized
युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, BJP नेता समेत दो पर सबूत मिटाने के आरोप, पढ़ें पूरा मामला

टिहरी से युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. वहीं युवती ने मुख्य आरोपी के दो दोस्तों पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है. जिनमें से एक बीजेपी नेता बताया जा रहा है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि सबूत मिटाने वाले दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास
मामला छह मार्च का है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने तीन दिन पहले मामले की तहरीर दी है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि छह मार्च की शाम सुभाष पंवार नाम का युवक उसके घर पहुंचा. आरोपी ने उसके दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.
पीड़िता पर किया जानलेवा हमला
पीड़िता के विरोध करने पर सुभाष ने धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. हमले में उसके सिर पर 12 टांके आए हैं. चिकित्सकों ने युवती की हालत को गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. होश में आने के बाद पीड़िता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी. पीड़िता ने भाजपा नेता परमबीर पंवार और बुद्धि पंवार पर सबूत मिटाने का आरोप लगाया है.
मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी सुभाष पंवार को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि दो अन्य फरार चल रहे हैं. मामले को लेकर एसएसपी आयुष अग्रवाल का कहना है कि पीड़िता ने मामले की तहरीर दी थी. जिसके आधार पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. सुभाष को घनसाली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


