कुमाऊँ
शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण, कोविड नियमों का पालन न करने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो अंग्रेजी ठेके सीज
टनकपुर। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के क्रम में जनपद चम्पावत में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में विगत दिनों से विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत शराब के ठेकों में अनियमितताऐ पाये जाने,कोविड व चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने सम्बन्धी सूचनाऐ प्राप्त हो रही थी ।
उक्त के क्रम में आज जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर व बनबसा क्षेत्रान्तर्गत हिमान्शु कफल्टिया उपजिलाधिकारी टनकपुर, अविनाश वर्मा क्षेत्राधिकारी टनकपुर व तारा चन्द पुरोहित आबकारी निरीक्षक टनकपुर के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए टनकपुर व बनबसा क्षेत्र के शराब के ठेको पर औचक निरीक्षण/छापेमारी की गयी।
उक्त निरीक्षण/छापेमारी के दौरान टनकपुर व बनबसा में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकानों में कागजात उचित नही पाये गये तथा ठेके में अलग- अलग राजनैतिक पार्टियो की पर्चिया पायी गयी। जिस सम्बन्ध में सेल्समैनों से पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये। उक्त के आधार पर टनकपुर व बनबसा की दोनो अंग्रेजी शराब के ठेको को सीज कर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट भेजी जा रही है।
संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर